सीएम योगी ने प्रबोधन कार्यक्रम में विधायकों को संसदीय परंपराओं का पाठ पढ़ाया, बोले- सकारात्मक सोच से आगे बढ़िये

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए दो दिवसीय ई-विधान प्रशिक्षण कार्यक्रम (UP E-Vidhan Training Program) का आज आखिर दिन है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समापन कार्यक्रम को संबोधित कर जनप्रतिनिधियों को संसदीय परंपरा का मंत्र दिया। सीएम योगी के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने कल यानी शुक्रवार को ई-विधान कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम में विधायकों को ई-विधान की ट्रेनिंग दी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को जनार्दन का स्वरूप माना गया है। हमारी जवाबदेही जनता के प्रति है। एक जनप्रतिनिधि का जनता के साथ संवाद जितना अच्छा होगा, वह जनता की अपेक्षाओं पर उतना ही खरा उतरता हुआ दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि नाकारात्मकता किसी भी जनप्रतिनिधि को कभी आगे नहीं बढ़ा सकती। जनता भी ऐसे जनप्रतिनिधि को भी नकारात्मक भाव के साथ देखती है। अगर जनप्रतिनिधि का भाव सकारात्मक है तो जनता भी उसी भाव के साथ जनप्रतिनिधि को देखती है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि केंद्र और यूपी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को ईमानदारी के साथ जनता तक पहुंचाने के लिए अत्यन्त संवेदनशील बनना पड़ेगा। एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी छवि को प्रस्तुत करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि आपकी भाषा साहित्यिक हो, लेकिन महत्वपूर्ण यह कि विकास के प्रति आपकी सकारात्मक दृष्टि और व्यावहारिक ज्ञान होन चाहिए। आप जो कहें, वो व्यावहारिक ज्ञान पर आधारित होना चाहिए।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों को फील्ड में जाकर तमाम जानकारियां हासिल करने का संदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधि के भीतर धैर्य का होना जरूरी है। व्यक्ति का धैर्य व शालीनता हमेशा उसको आगे बढ़ाती है। उसका उतावलापन और हर मामले में हस्तक्षेप करना उसको पतन की ओर ले जाता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को संदेश दिया कि विकास कार्यों में हमें राजनीति को आड़े नहीं आने देना चाहिए। हमारा और आपका उद्देश्य एक है कि जनता के हित में कार्य हों और जनता को इसका लाभ मिलता दिखाई दे। यह सदन ही है जो हमें जनता के विश्वास का प्रतीक बनाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS