सीएम योगी ने जो खाली कराई थी जमीन, उस पर अधिकारियों ने करा दिया कब्जा!, अब लगी फटकार...

सीएम योगी ने जो खाली कराई थी जमीन, उस पर अधिकारियों ने करा दिया कब्जा!, अब लगी फटकार...
X
जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे संजय यादव ने सीएम योगी को बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने 17 जनवरी को उनकी जमीन का कब्जा जबरन मनोज द्विवेदी नाम के व्यक्ति को दिला दिया। उन्होंने अधिकारियों को तमाम दस्तावेज भी दिखाए, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। सीएम योगी को याद आ गया कि उन्होंने खुद 12 साल पहले इस जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया था। इसके बाद वे अधिकारियों पर बिफर गए और....

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 साल पहले जो जमीन खाली कराई थी, उस पर अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया। फरिदयादी जब सीएम के पास पहुंचा तो उन्हें 12 साल पहले का पूरा घटनाक्रम याद आ गया। इसके बाद अधिकारियों को फटकार पड़ी, वहीं भूमाफिया को भी बोरिया बिस्तर बांधकर फरार होना पड़ा। क्या है पूरा मामला...आईये बताते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को हिन्दू सेवाश्रम आश्रम में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया था, जहां वे लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान राजेंद्र यादव नाम का फरियादी आया और बताया कि भूमाफिया उसे किस तरह परेशान कर रहे हैं। राजेंद्र ने बताया कि खोवा मंडी गली में स्थित 900 स्कवायर फीट जमीन पर 1983 से उनका कब्जा है। 17 जनवरी को कुछ प्रशासनिक अधिकारी आए और प्रभाकर द्विवेदी नाम के व्यक्ति को जमीन को कब्जा दिला दिया। उन्होंने तमाम दस्तावेज भी दिखाए, लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। राजेंद्र ने बताया कि 12 साल पहले भी हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हुई थी, तब आपने ही मौके पर आकर इसे रोका था।

सीएम को याद आ गया पूरा घटनाक्रम

राजेंद्र के इतना कहते ही सीएम को पूरा घटनाक्रम याद आ गया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर वहां पर भूमाफिया इतना प्रभावशाली क्यों है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी फटकार लगाई और तुरंत मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खास बात है कि राजेंद्र की जमीन पर कब्जा करने वालों को जैसे ही यह घटनाक्रम पता चला, वे तुरंत ही मौके से फरार हो गए। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जमीन पर कराए जा रहे निर्माण को ढहा दिया। सीएम ने जनता दर्शन कार्यक्रम में करीब 200 शिकायतें सुन मौके पर उनका निदान किया।

Tags

Next Story