Aligarh liquor deaths : जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11, सीएम योगी ने इन अफसरों को किया तलब, विपक्ष का घेराव शुरू

Aligarh liquor deaths : जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11, सीएम योगी ने इन अफसरों को किया तलब, विपक्ष का घेराव शुरू
X
अलीगढ़ के करसुआ गांव में जहरीली शराब के सेवन से अभी तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी है, जिससे यह आंकड़ा बढ़ सकता है। दिनभर की अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिये...

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के करसुआ गांव में शराब के सेवन से मरने वाले लोगों की संख्या आठ से बढ़कर 11 हो गई है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी है, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत गृह व आबकारी विभाग के अफसरों को तलब किया है। साथ ही, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। उधर, घटना सामने आने के बाद राजनीतिक दलों ने भी योगी सरकार का घेराव करना शुरू कर दिया है। मामले से जुड़ी तमाम अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिये...

सरकारी ठेके से बेची गई जहरीली शराब

अलीगढ़ के डीआईजी दीपक कुमार ने खुलासा किया है कि करसुआ में सरकारी शराब की दुकान से खरीदी गई शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई है। शराब के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

आरोपियों की संपत्ति सीज करने के निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर एनएसए के तहत कार्रवाई हो सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि अगर शराब की खरीद सरकारी ठेके से हुई है तो ठेके को तुरंत सीज किया जाए। दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलाम की जाएगी और उससे मिली धनराशि को बतौर मुआवजा मृतकों के परिजनों को प्रदान की जाएगी।

आरएलडी ने साधा निशाना

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खास दबदबा रखने वाले राष्ट्रीय लोकदल ने अलीगढ़ में जहरीली शराब से आठ लोगों की मृत्यु की खबर को बेहद दुखदायी बताया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'शराब माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण जहरीली शराब की वजह से उत्तर प्रदेश में मौत का तांडव जारी है। शराब माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करे सरकार।'

Tags

Next Story