यूपी में धार्मिक स्थलों पर एक साथ पांच लोगों की एंट्री पर रोक, शहर से गांव तक हर गली-मोहल्ले पर होगा पहरा

यूपी में धार्मिक स्थलों पर एक साथ पांच लोगों की एंट्री पर रोक, शहर से गांव तक हर गली-मोहल्ले पर होगा पहरा
X
सीएम योगी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर उसके संपर्क में आए न्यूनतम 30 लोगों का कोविड टेस्ट करने के भी आदेश दिए। इसके अलावा और क्या-क्या निर्देश जारी किए गए, इस रिपोर्ट में पढ़िये...

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने योगी सरकार को कड़े कदम उठाने पर विवश कर दिया है। इसी कड़ी में अब से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर एक साथ पांच लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही बाजारों समेत तमाम सार्वजनिक स्थानों पर भी सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। इतना ही नहीं, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक गली-मोहल्ले पर पहरा रहेगा ताकि कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 12787 नए मरीज मिले, जबकि 49 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। लखनऊ में शनिवार को कोरोना पॉजीटिव 4059 नए मरीज मिले थे, जबकि 23 लोगों की मौत हुई थी। इसी दिन प्रयागराज में 1460, वाराणसी में 983 और कानपुर में 706 नए मरीज मिले। महामारी से मौत की बात करें तो प्रयागराज में दो और कानपुर में छह लोगों ने जान गंवा दी।

लखनऊ कोविड सेंटर का किया दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में लाल बाग के कोविड कमांड सेंटर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद लखनऊ में कोविड-19 के उपचार के लिए एल-2 एवं एल-3 के पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि अगले एक सप्ताह में दो हजार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाए।

ऑक्सीजन की सप्लाई में न आए कमी

सीएम योगी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर उसके संपर्क में आए न्यूनतम 30 लोगों का कोविड टेस्ट करने के भी आदेश दिए। साथ ही कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी कोविड अस्पतालों का दौरा करते रहें ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न रहे। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर एक साथ पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ-साथ बाजारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

सीएम ने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमित प्रत्येक गांव तथा हर नगर निकाय के प्रत्येक वाॅर्ड में निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए और सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों और मास्क न लगाने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

Tags

Next Story