लखनऊ में सीएम योगी ने फहराया बीजेपी ध्वज, कहा- हम प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) का आज 42वां स्थापना दिवस (42nd Foundation Day) मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पार्टी ध्वज (BJP Flag) फहराया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इससे समाज के वंचित और शोषित वर्गों को मजबूत करने की भाजपा की प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशन में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे 'सामाजिक न्याय पखवाड़ा' समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद उन लोगों को आगे ले जाना है, जो राजनीतिक दल के रूप में भारत के लिए समर्पण की भावना पैदा करते हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमारे देश के ऐसे नेता थे, जिन्होंने कश्मीर के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि भारत में जब लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास हुआ, तब भी हमने लोकतंत्र और भारत के प्रति निष्ठा से काम किया।
#WATCH| Our motive was to take forward the people who create a sense of dedication for India as a political party. Shyama Prasad Mukherjee was one such leader of our country, who surrendered his whole life for Kashmir: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath on BJP's foundation day pic.twitter.com/MNw5kLhMOM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 6, 2022
उन्होंने उदात्त लोकतांत्रिक व राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति सदैव आबद्ध, विश्व के विशालतम राजनीतिक संगठन भाजपा के स्थापना दिवस के लिए सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS