Moradabad: आर्यवीर महासम्मेलन में बाबा रामदेव बोले- 'सिर तन से जुदा' के नापाक इरादे पूरे नहीं होंगे, सीएम योगी ने कही यह बात

Moradabad: आर्यवीर महासम्मेलन में बाबा रामदेव बोले- सिर तन से जुदा के नापाक इरादे पूरे नहीं होंगे, सीएम योगी ने कही यह बात
X
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव ने मुरादाबाद में आयोजित आर्यवीर महासम्मेलन में शिरकत की। पढ़िये क्या कहा...

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महात्मा नारायण स्वामी के 75वें निर्वाण दिवस पर आर्यवीर महासम्मेलन का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। सीएम के आगमन से पहले पहुंचे बाबा रामदेव ने जहां ज्वलंत मुद्दों को लेकर तीखा प्रहार किया तो वहीं सीएम योगी ने भी आर्य समाज से जुड़े संतों की प्रशंसा की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं इस आयोजन के लिए सभी को ह्रदय से बधाई देता हूं। हम सब आज गौरवशाली है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। जब कशमीर से धारा 370 समाप्त होती है, तब आर्य समाज के संतो का सपना पूरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है।

रामदेव बोले- नापाक इरादे कभी पूरे नहीं होंगे

अमरोहा स्थित गुरुकुल चोटीपुरा की छात्राओं ने स्‍वागत गीत प्रस्‍तुत किया। इसके बाद बाद बाबा रामदेव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आर्य समाज के बिना देश का सांस्कृतिक विकास संभव नहीं है। देश में सर तन से जुदा, देश के टुकड़े टुकड़े करने का सपना देखने वाले कम नहीं, लेकिन जब तक हमारे शरीर में रक्त की एक बूंद रहेगी, तब तक उनके नापाक इरादे पूरे नहीं होंगे।

अलीगढ़ रवान होंगे सीएम

सीएम योगी मुरादाबाद के बाद अलीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पूर्व पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। अलीगढ़ में उनका रात्रि विश्राम होगा।

लखनऊ में डाक प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

मुरादाबाद पहुंचने से पहले सीएम योगी ने लखनऊ में 12वें उत्तर प्रदेश डाक टिकट प्रदर्शनी यूफिलेक्स-2022' का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री राम वन गमन पथ के विशेष आवरण व विरूपण तथा डिफनेटिव स्टाम्प (थीमेटिक पैक) का विमोचन हुआ।

Tags

Next Story