Gorakhpur News : केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने किया उर्वरक प्लांट का निरीक्षण, सीएम योगी की मौजूदगी में बड़ा एलान

Gorakhpur News : केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने किया उर्वरक प्लांट का निरीक्षण, सीएम योगी की मौजूदगी में बड़ा एलान
X
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह अत्याधुनिक प्लांट 8,000 करोड़ की लागत से बन रहा है। इस प्लांट के शुरू होने के बाद उर्वरक और रसायन के लिए हमें किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में निर्माणाधीन हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) प्लांट का निरीक्षण करने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उन्होंने 30 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए रबर डैम का भी अवलोकन किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोरखपुर ने बड़ी तेजी से विकास किया है। पिछले 70 सालों में जो हासिल नहीं हुआ, वो पिछले 4-5 सालों में हासिल कर दिखाया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को कम समय में तेजी से विकास कार्य करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह खाद कारखाना भी सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का नतीजा है। सीएम योगी सांसद रहते हुए भी सदन में खाद कारखाने की आवाज उठाते रहते थे। उन्होंने कहा कि पहले इस कारखाना को जुलाई 2021 में शुरू करना था, लेकिन अब इसे 30 जून तक ही शुरू कर दिया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह अत्याधुनिक प्लांट 8,000 करोड़ की लागत से बन रहा है। गोरखपुर में हो रहे इतने बड़े निवेश के लिए मैं प्रदेशवासियों और किसानों की ओर से केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा जी का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने 26 वर्ष पूर्व बंद हो चुके इस कारखाने का वर्ष 2016 में शिलान्यास कर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार किया। यह कारखाना बनने से उर्वरक और रसायन के लिए हमें किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

सीएम योगी ने कहा कि विगत एक वर्ष से पूरा देश और विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। इसके बावजूद गोरखपुर के HURL प्लांट के निर्माण की प्रगति संतोषजनक है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कोरोना के दौरान भी किसानों को फर्टिलाइजर और केमिकल की आपूर्ति को बाधित नहीं होने दिया। सीएम ने कहा, 'हमारा प्रयास है कि यह कारखाना शीघ्र स्थापित हो, जिससे यहां के किसानों को उर्वरक व रसायन उपलब्ध हो सके। साथ ही नौजवानों के लिए स्किल डेवलपमेंट के कुछ सेंटर स्थापित होंगे, जिससे उन्हें सेवायोजन के अवसर प्राप्त होंगे।'

Tags

Next Story