सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी में 48 डॉक्टरों का तबादला हुआ निरस्त, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार ने 48 डॉक्टरों का तबादला निरस्त (Transfer Canceled) कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन सभी डॉक्टरों का नाम गलत तरीके से तबादला सूची (Transfer List) में डाला गया था। प्रदेश के डॉक्टर्स ने इन तबादलों पर आरोप लगाकर सवाल उठाए थे। सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर अब 48 डॉक्टरों का तबादला निरस्त कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय लखनऊ ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि 30 जून को लेवल 1 के 313 चिकित्साधिकारियों के किए गए नीतिगण स्थानान्तरण में 48 ऐसे चिकित्सकों का नाम त्रुटिपूर्ण ढंग से सूची में अंकित हो गया था, जो लेवल-2 व 3 आयुष और दंत शल्यक व अन्य संवर्ग के थे। ऐसे में इन 48 चिकिस्तकों का तबादला निरस्त किया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी और डॉक्टरों के तबादलों को रद्द किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों की लिस्ट पर सीएम योगी का मंथन जारी है। बता दें कि यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के हुए तबादलों में गड़बड़ी पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि उनकी जानकारी के बिना उनके ही विभाग में तबादले कर दिए गए। उन्होंने इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की थी।
उन्होंने सीएम को लिखे पत्र में कहा था कि चिकित्सा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए थे। इसमें कई तरह की गड़बड़ियां पाई गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तबादलों में स्थानांतरण नीति का पालन नहीं हुआ है। उन्होंने पत्र में आपत्ति जताते हुए कहा था कि लखनऊ समेत कई जिलों से विशेषज्ञ डाक्टरों का तबादला कर दिया गया, जबकि उनके स्थान पर अन्य विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती नहीं की गई। सीएम योगी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए। जांच के बाद अब 48 डॉक्टरों का तबादला निरस्त कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS