CM Yogi Birthday: सीएम योगी का जन्मदिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई, विपक्ष ने साधी चुप्पी!

CM Yogi Birthday: सीएम योगी का जन्मदिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई,  विपक्ष ने साधी चुप्पी!
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज 50वां जन्मदिवस है। उनके जन्मदिवस पर बधाइयों का तांता लगा है। बसपा को छोड़कर सपा, आरएलडी और कांग्रेस की ओर से सीएम योगी को जन्मदिवस की बधाई का कोई संदेश सामने नहीं आया। पढ़िये यह रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का आज 50वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या से ही उनके जन्मदिन के लिए बधाइयों का तांता लगना शुरू हो गया था। काशी (Kashi) में शनिवार की शाम वाराणसी (Varanasi) के अस्सी गंगा घाट किनारे विशेष आरती (Special Aarti) का आयोजन किया गया तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की रंगोली उकेरी गई। चूंकि सीएम योगी को बुलडोजर बाबा (Bulldozer Baba) के नाम से जाना जाता है, लिहाजा गंगा आरती के दौरान गंगा घाट पर बुलडोजर को भी शामिल किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं से लेकर आम जनता तक सबने सीएम योगी को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने जन्मदिवस पर रोजाना की तरह दिनचर्या शुरू की। उन्होंने स्नान आदि करने के बाद गोरखनाथ में गोरखनाथ मंदिर के दर्शन किए और गौसेवा की। आज विश्व पर्यावरण दिवस है, जिसके उपलक्ष्य में उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर की गौशाला में पौधारोपण किया। वे रोजाना जनता दरबार भी लगाते हैं।

सीएम योगी के जन्मदिवस पर आज बधाई देने वालों का भी तांता लगा है। इसमें सबसे बड़ा नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है, जिन्होंने ट्वीट करके सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'यूपी के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई। उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। उन्होंने राज्य के लोगों के लिए जनहितैषी शासन सुनिश्चित किया है। लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री को उनकी शुभकामनाएं के लिए आभार जताया है। उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट करे रिट्वीट करते हुए लिखा, 'संबल प्रदान करतीं आपकी आत्मीय शुभकामनाओं एवं बधाई हेतु हृदयतल से आभार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी! लोक-कल्याण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता मुझे जन सेवा हेतु प्रति क्षण प्रेरित करती है। कामना है कि आपका संवेदनशील मार्गदर्शन एवं ऊर्जावान नेतृत्व सतत प्राप्त होता रहे।'

यूपी की बात करें तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, 'ओजस्वी वक्ता व कर्मठ व्‍यक्तित्‍व के धनी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।' डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिखा, ' उत्तर प्रदेश के कर्मशील, कर्मठ यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।' इसी प्रकार तमाम यूपी सरकार के मंत्री, बीजेपी कार्यकर्ता सीएम योगी को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी शुभकामनाएं

विपक्ष की बात करें तो बसपा प्रमुख मायावती ने भी सीएम योगी के जन्मदिवस के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके दीर्घायु होने की भी कुदरत से कामना।' हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी और कांग्रेस की ओर से अभी तक सीएम योगी को जन्मदिवस की बधाई नहीं दी गई है।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के पंचुर, पौड़ी गढ़वाल में 5 जून 1972 को हुआ था। 1987 में दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद वर्ष 1992 में बीएससी की परीक्षा पास की। इसके उपरांत गोरखपुर की गोरक्षपीठ पहुंचे और वर्ष 1994 में पूर्ण रूप से संन्यासी बन गए। सीएम योगी गोरखपुर सीट से 1998 से लेकर वर्ष 2017 तक लोकसभा सांसद रहे। उन्होंने 19 मार्च 2017 को यूपी के 21वें सीएम के रूप में पद एवं गोपनियता की शपथ ली और अभी दूसरी बार भी सीएम की पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Tags

Next Story