Yogi Cabinet Meeting: योगी कैबिनट की बैठक में 14 प्रस्ताव पास, डाटा सेंटर नीति 2021 को मंजूरी, होमगार्डों को भी तोहफा

Yogi Cabinet Meeting: योगी कैबिनट की बैठक में 14 प्रस्ताव पास, डाटा सेंटर नीति 2021 को मंजूरी, होमगार्डों को भी तोहफा
X
लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। आज जहां मंत्रियों के 100 दिन के कार्यों की समीक्षा होगी तो वहीं कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हो सकते हैं। तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज सुबह साढ़े 11 बजे से कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। इसमें सीएम योगी सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों से 100 दिन के किए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कुल 14 प्रस्ताव पास किए गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों को 100 दिन के कार्य का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने का निर्देश दिया था। आज मुख्यमंत्री ने सभी विभागों की समीक्षा के दौरान जाना कि किस विभाग में कितना काम हुआ है।

कैबिनेट मीटिंग में विभागावार कार्य योजना की स्थिति से सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया कि कुल कार्य 703 हैं, जिनमें से 347 कार्य पूरे हो चुके हैं। 159 कार्य अंतिम चरण में चल रहे हैं और 182 कार्यों पर तेजी से कार्य चल रहा है। 2 कार्य ऐसे हैं, जिन पर कार्य पूरे नहीं हुए हैं।

14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

योगी कैबिनेट ने 14 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को डाटा सेंटर नीति 2021 के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे। इसके अलावा होमगार्ड को प्रशिक्षण अवधि में 786 रुपये भत्ता देने पर भी निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास के लिए भारत सरकार के नेशनल हाईवे और रेल मंत्रालय के साथ एमओयू किया जाएगा। 300 रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिजऔर अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसमें राज्य सरकार का खर्च 10 प्रतिशत होगा। यूपी को एयर क्राफ्ट सर्विस और ओवरहॉलिंग का हब बनाया जाएगा। नोएडा में इसकी पहली यूनिट स्थापित होगी।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर ड्रॉप मोर क्रॉप के लिए पांच वर्ष के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी प्रदान की गई है। वर्ष 2022-23 में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की पौधशालाओं से निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी पास किया गया है।

Tags

Next Story