सीएम योगी भी हुए कोरोना पॉजीटिव, कहा- मुझसे मिलने वाले अपनी जांच अवश्य कराएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं। सीएम ऑफिस (Cm Yogi Office) में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर उन्होंने कोविड-19 (Covid-19) की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।
बता दें कि सीएम योगी ने कल ही खुद को आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने कल ट्वीट कर लिखा था, 'मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS