यूपी के 5.51 लाख गरीबों को मिला अपना आशियाना, लाभार्थियों में 70 % महिलाएं, सीएम योगी ने बताई इसके पीछे की वजह

यूपी के 5.51 लाख गरीबों को मिला अपना आशियाना, लाभार्थियों में 70 % महिलाएं, सीएम योगी ने बताई इसके पीछे की वजह
X
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के साढ़े पांच लाख लाभार्थियों को आज गृह प्रवेश के लिए चाबी वितरित की गईं। इस दौरान सीएम योगी ने जहां प्रदेश और केंद्र सरकार की प्रशंसा की, वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा।

उत्तर प्रदेश के साढ़े पांच लाग गरीबों को आज खुद का आशियाना मिल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सपना है कि हर गरीब का अपना घर हो, यह सपना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साकार हो रहा है। विगत चार वर्षों के दौरान 41.73 लाख लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराया गया है।

यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Rural) और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण (CM Awas Yojana Rural) के साढ़े पांच लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कही। अपने सरकारी आवास से वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े सीएम योगी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन 5.51 लाख आवासों की कुल लागत 6637.72 करोड़ रुपये है। मुझे अति प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की 70 फीसदी लाभार्थी महिलाएं हैं।

सीएम योगी ने कहा कि पिछले तीस वर्षों में मात्र 53 लाख लोगों को मुश्किल से घर मिल पाया था। 2014 के पहले देश में जो सरकारें थीं, उनके एजेंडे में गरीब नहीं होता था। गांव, किसान, नौजवान और महिला, ये सब किसी सरकार के एजेंडे में नहीं थे। प्रधानमंत्री आवास योजना से पहले जो पैसा घर बनाने के लिए मिलता था, वह भी अधूरा मिलता था। पैसे में भी सेंध लगती थी। उस पैसे में तमाम लोग बेइमानी और भ्रष्टाचार करते थे। अब लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। दुग्ध उत्पादन हो, राशन कोटे की दुकान का संचालन हो, पोषाहार वितरण का का काम हो, महिलाएं ये सभी कार्य करने के साथ-साथ अग्रणी भूमिका भी निभा रही हैं। सीएम योगी ने आवास पाने वाले सभी लाभार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और भरोसा दिलाया कि इस दिशा में आगे भी तेजी से कार्य जारी रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट विलेज परिकल्पना को साकार करने के लिए लखीमपुर के लंदनपुर ग्राम के समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भी बधाई और शुभकानाएं दीं।

Tags

Next Story