सीएम योगी ने गोरखपुर को दिया 125 करोड़ का तोहफा, रोजगार मेले में बोले- अवसर की कमी नहीं, युवा खुद को सक्षम बनाएं

सीएम योगी ने गोरखपुर को दिया 125 करोड़ का तोहफा, रोजगार मेले में बोले- अवसर की कमी नहीं, युवा खुद को सक्षम बनाएं
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर हैं। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की। इसके बाद आगे के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पढ़िये तमाम अपडेट्स...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज गोरखपुर (Gorakhpur) दौरे पर हैं। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत की। उन्होंने गुरु ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका और इसके बाद जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का जल्द समाधान होना चाहिए। जनता दरबार के बाद सीएम योगी ने आगे के कार्यक्रमों के लिए रवाना हो गए। पढ़िये तमाम अपडेट्स...

गोरखपुर को दिया 125 करोड़ का तोहफा

सीएम योगी ने गोरखपुर की नगरीय योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आज मुझे एक साथ लगभग 125 करोड़ रुपये की लागत की नगरीय योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। मैं इसके लिए नगर निगम परिवार, महापौर, सभी पार्षदों व महानगर वासियों को इन सभी योजनाओं के लिए बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि विगत पांच वर्ष में गोरखपुर की पूरी तस्वीर बदल चुकी है। यह जनपद माफिया और मच्छर के लिए जाना जाता था, लेकिन आज गोरखपुर ने अपनी एक नई पहचान बनाई है। पहले गोरखपुर की पोस्टिंग दंड की तरह समझी जाती थी। आज गोरखपुर चहुंमुखी विकास के साथ एक नई प्रतिष्ठा अर्जित कर रहा है।

गोरखपुर मेले की शुरुआत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी एमएमएमयूटी में रोजगार मेले का उद्घाटन किया। कौशल विकास मिशन, पॉलिटेक्निक और सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित इस मेले में 10 हजार युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 40 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि देश की बागडोर संभालने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के युवाओं, परंपरागत उद्यमियों, हस्तशिल्पियों और कारीगरों के हुनर को पहचान देने के लिए अनेक कार्यक्रम प्रारम्भ किए। पहली बार देश के युवाओं को लगा कि सरकार हमारे बारे में भी सोचती है। आज प्रदेश में अनेक ऐसे कार्यक्रम चल रहे हैं जिनके माध्यम से अपने युवाओं की ऊर्जा एवं उनकी प्रतिभा का लाभ लेकर हम उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दोबारा सरकार में आते ही हमने सर्वप्रथम 80,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को धरातल पर उतारकर, उसके माध्यम से 20 लाख युवाओं के लिए नौकरी की संभावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। आज का समय इनोवेशन का है। हम सबको उस क्षेत्र विशेष की आवश्यकता के अनुरूप कार्यक्रमों के साथ जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है। युवाओं को अपने कॅरिअर के हिसाब से खुद को तैयार करना चाहिए।

इलेक्ट्रिक बसों को मिलेगी हरी झंडी

सीएम योगी नगर निगम के 125 करोड़ की 86 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा नगर निगम की इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। साथ ही सीएम योगी दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों को ट्राई-साइकिल भी बांटेंगे। यही नहीं, 15वें वित्त आयोग एवं नगर निगम की निधि से कराए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

Tags

Next Story