सीएम योगी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दिए निर्देश, कहा- प्रदेश के 3.5 करोड़ लोगों को जोड़ा जाए

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ (Lucknow) में कोविड-19 (Covid 19) के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों से बैठक की। उन्होंने कोरोना महामारी के ताजा हालात की समीक्षा की तो वहीं 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की तैयारियों के निर्देश जारी किए। सीएम योगी ने कहा कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'मानवता के लिए योग' है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग, भारतीय मनीषा की ओर से विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है, जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। हमारे ऋषि मुनियों के इस प्रसाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरी दुनिया को लाभान्वित कराया है। आजादी के अमृत वर्ष में आयोजित हो रहे इस वर्ष योग दिवस पर 75,000 स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन कराया जाए। यह सुनिश्चित कराएं कि सभी 58,000 ग्राम पंचायत, 14,000 नगरीय वॉर्ड के लोग कार्यक्रम से जुड़ें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 3.50 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य लेकर वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएं। साथ ही लाइव टेलीकास्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के 75 ऐतिहासिक स्थलों पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन हो रहा है। उत्तर प्रदेश में छह प्रमुख स्थलों का चयन किया गया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा छह स्थलों सारनाथ (वाराणसी), रेजीडेंसी (लखनऊ), अयोध्या, कुशीनगर, फतेहपुर सीकरी (आगरा) और हस्तिनापुर (मेरठ) को चयनित किया है। ऐसे में यहां पर वृहद कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी करें। यहां केंद्रीय मंत्रीगणों की उपस्थिति होगी। इसके अलावा यूपी सरकार द्वारा राजभवन (लखनऊ), त्रिवेणी संगम (प्रयागराज), झांसी किला, मां विंध्यवासिनी धाम परिसर, श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर गोरखपुर, नैमिषारण्य (सीतापुर), श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर (वाराणसी), बिठूर (कानपुर), चित्रकूट, श्रावस्ती और अक्षय वट वाटिका (मुजफ्फरनगर) के धार्मिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व के स्थलों पर मुख्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए।
उन्होंने कहा कि हर जिले में भी एक मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होना होगा। मंत्रीगण अपने प्रभार वाले मंडल के किसी एक जनपद में होंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों से जोड़ें। पुलिस लाइंस में भी योगाभ्यास का आयोजन हो। योग दिवस के दिन तक स्कूल और कॉलेज खुल चुके होंगे। NCC कैडेट, स्काउट एंड गाइड और NSS स्वयंसेवकों को योग दिवस से जोड़ा जाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS