योगी सरकार 22 को पेश करेगी बजट, पिछली बार से इतना ज्यादा मिलने की उम्मीद

योगी सरकार 22 को पेश करेगी बजट, पिछली बार से इतना ज्यादा मिलने की उम्मीद
X
उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यह योगी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। यूपी सरकार का पिछला बजट 5 लाख 12 हजार करोड़ रुपये का था, जो इस बार करीब साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये हो सकता है। किस तरह चल रही तैयारियां, पेश है ये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 22 फरवरी को बजट पेश करेगी। केंद्र की तर्ज पर पहली बार प्रदेश में भी पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। चूंकि उत्तर प्रदेश चुनाव की ओर आगे बढ़ रहा है, लिहाजा यह योगी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। इसके चलते लोगों को उम्मीद है कि योगी सरकार से उन्हें खास सौगातें मिलेंगी। यूपी सरकार का पिछला बजट 5 लाख 12 हजार करोड़ रुपये का था, जो इस बार करीब साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये हो सकता है।

केंद्र सरकार की ओर से पहली बार पेपरलेस बजट 2021 पेश किया गया था। इसके बाद से योगी सरकार भी राज्य का बजट पेपरलेस पेश करने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए पिछले दिनों ई-कैबिनेट प्रशिक्षण बैठक का भी आयोजन हुआ था, जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लेकर अपने मंत्रियों और अधिकारियों को ट्रेनिंग दी थी।

सीएम ने विधानमंडल सत्र से पहले सभी सदस्यों को टैबलेट उपलब्ध कराने और गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के निर्देश दिए थे ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। यूपी में विधानसभा का सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जबकि 28 फरवरी से विधानमंडल का सत्र शुरू होगा। योगी सरकार का यह अंतिम पूर्ण बजट है, लिहाजा उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेशवासियों को इस बजट में खास रियायतें और सुविधाएं मिलेंगी। अगले साल फरवरी या मार्च में विधानसभा के चुनाव होने की उम्मीद है। इसके चलते केवल लोगों की ही नहीं, बल्कि विपक्षी दलों की भी इस बजट पर खास नजर है।

सभी की होगी कोरोना जांच

विधानसभा सत्र से पहले सभी विधायकों की कोरोना जांच कराई जाएगी। कोरोना जांच में अगर किसी विधायक की रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो वह विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे। कोरोना जांच के लिए 14 से 17 फरवरी का समय तय किया गया है। विधानमंडल सत्र में हिस्सा लेने के लिए भी कोरोना जांच कराना अनिवार्य किया गया है।

Tags

Next Story