गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाया, 200 से ज्यादा लोग पहुंचे, सबसे ज्यादा आईं यह शिकायतें

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाया, 200 से ज्यादा लोग पहुंचे, सबसे ज्यादा आईं यह शिकायतें
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमाम शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का उचित समाधान किया जाए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जो भी शिकायतें हैं, उन पर तेजी से कार्रवाई होगी।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार (Janta) लगाया। इस दौरान लोगों ने सीएम को अपनी समस्याएं बताईं। सीएम योगी ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कई शिकायतें ऐसी रहीं, जिस पर सीएम योगी ने तत्काल संज्ञान (Immediate Notice) लेकर प्राथमिकता से इनका समाधान करने का निर्देश दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में ज्यादातर लोगों ने शिकायतें रखी कि सरकारी कार्यालयों और अस्पताओं में परेशानी आ रही है। ज्यादातर मामले जमीन जायदाद से जुड़े हैं। कई लोगों ने शिकायत रखी कि इलाज में धन की कमी के कारण उपचार नहीं कर पा रहे।

सीएम योगी ने तमाम शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का उचित समाधान किया जाए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जो भी शिकायतें हैं, उन पर तेजी से कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है। अगर समस्या का निदान नहीं होता तो दोबारा से संपर्क करना ताकि अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

इससे पूर्व सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति से न्याय होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सीएम योगी ने जनता दरबार में 200 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी।

Tags

Next Story