UP Corona Update : गोरखपुर में सीएम योगी बोले- जहां 500 मरीज मिले, वहां लगाया जाए कर्फ्यू, बाहर से आने वालों के लिए दिए ये आदेश

UP Corona Update : गोरखपुर में सीएम योगी बोले- जहां 500 मरीज मिले, वहां लगाया जाए कर्फ्यू, बाहर से आने वालों के लिए दिए ये आदेश
X
सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमित 500 मरीज मिलने पर नाइट कर्फ्यू लगाया जाए। उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर मंडल के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना नियंत्रण कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमित 500 मरीज मिलने पर नाइट कर्फ्यू लगाया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित की जाए और वहां पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। 11 से 14 अप्रैल के बीच में 'टीका उत्सव' का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन की बर्बादी न हो। कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में बेड्स की उपलब्धता के संबंध में अपडेटेड सूचना होनी चाहिए।

सीएम ने कहा कि आपातकालीन और अति आवश्यक मरीजों को ही OPD में प्रवेश दिया जाए और इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था लागू की जाए। अन्य केस में टेली-मेडिसिन सुविधा सुनिश्चित की जाए।

अन्य राज्यों से आने वालों का हो एंटीजन टेस्ट

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट जरूरी किया गया है। संदिग्ध लोगों का RT-PCR टेस्ट कराकर आइसोलेशन में रखा जाए। अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाली स्पेशल ट्रेन के ठहराव स्टेशनों पर कोविड टेस्टिंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा एवं एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एंबुलेंस में से 50 प्रतिशत एंबुलेंस को कोविड प्रबंधन के लिए उपयोग किया जाए। इसके अलावा भी अन्य जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।

Tags

Next Story