यूपी के खिलाफ नापाक मंसूबे रखने वालों को सीएम योगी की बड़ी चेतावनी, जनता को दिलाया विकास और सुरक्षा का भरोसा, पढ़िये पूरा भाषण

यूपी के खिलाफ नापाक मंसूबे रखने वालों को सीएम योगी की बड़ी चेतावनी, जनता को दिलाया विकास और सुरक्षा का भरोसा, पढ़िये पूरा भाषण
X
योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में 100 करोड़ से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने यूपी में कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण पाने में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, वहीं प्रदेश और देश विरोधी कृत्य करने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में 100 करोड़ से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण पाने के राज्य सरकार के प्रयासों में मदद के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, वहीं प्रदेश की जनता को प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देने का भी भरोसा दिलाया। सीएम योगी ने यूपी की कानून व्यवस्था के खिलाफ नापाक मंसूबे रचने वालों को भी कड़ा संदेश दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास अब सीमित नहीं रहा है बल्कि प्रदेश के हर क्षेत्र में हो रहा है, जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाएगा। आज 100 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास इस बात का उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार विकास को केंद्रित करते हुए कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रही हैं। हमारा मानना है कि प्रत्येक नागरिक के जीवन में विकास ही परिवर्तन एवं खुशहाली ला सकता है, रोजगार सृजित कर सकता है और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर सकता है। सीएम ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है। विकास की स्वीकृत योजनाओं में समग्रता छिपी होती है। 'सबका साथ और सबका विकास' का भाव निहित होता है। अतः हम सभी को निर्बाध रूप से इन योजनाओं का स्वागत करना चाहिए।

कोरोना काल में भी विकास जारी रहा

सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से लोग त्रस्त हैं। लॉकडाउन के कारण सारी गतिविधियां ठप पड़ी हैं, लेकिन गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में कोरोना का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के साथ-साथ विकास की परियोजनाओं को भी तेजी के साथ आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। सभी के सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। इसके बावजूद लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाए।

पीएम मोदी का जताया आभार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना टीके उपलब्ध कराने के लिए हम पीएम मोदी के शुक्रगुजार हैं। टीका सुरक्षा कवर है, इसकी दो खुराक अवश्य लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक वायरस आसपास है, तब तक हमें सुरक्षित रहने के लिए प्रोटोकॉल बनाए रखने की जरूरत है।

नापाक मंसूबे रखने वालों को दी चेतावनी

सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को सर्वांगीण विकास के साथ ही सुरक्षा का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के खिलाफ काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पिछली दो घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश विरोधी कृत्य करने वालों से हम सख्ती से निपटेंगे। उन्होंने कानून व्यवस्था के खिलाफ बड़ी घटनाएं टालने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी सजग रहने की हिदायत दी। कहा कि हम सभी को देश विरोधी ताकतों से मिलकर लड़ना होगा।

Tags

Next Story