Azaadi Ka Amrit Mahotsav: सीएम योगी ने कहा- आजादी बड़े संघर्ष से मिली, सभी ईमानदारी से निभाएं अपने कर्तव्य

Azaadi Ka Amrit Mahotsav: सीएम योगी ने कहा- आजादी बड़े संघर्ष से मिली, सभी ईमानदारी से निभाएं अपने कर्तव्य
X
सीएम योगी ने काकोरी के शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि काकोरी घटना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। हमने तय किया है कि आजादी के आंदोलन की जितनी भी प्रमुख तिथियां हैं, अगले एक वर्ष के दौरान हर घटना की स्मृति में हर शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के विख्यात शहीद स्थल काकोरी में अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, डॉक्टर महेंद्र सिंह और आशुतोष टंडन की मौजूदगी में सीएम योगी ने काकोरी के शहीदों को नमन करते हुए प्रदेश की जनता से देश निर्माण में सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आजादी के 'अमृत महोत्सव' के शुभारंभ के अवसर पर 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं। हम सब जानते हैं कि 12 मार्च, 1930 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में देश की आजादी के दीवानों ने सम्पूर्ण स्वाधीनता के लिए एक आंदोलन की शुरुआत की थी। हम सब के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि 15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं।

सीएम योगी ने काकोरी के शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि काकोरी घटना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। हम सब जानते हैं कि 04 फरवरी, 1922 को आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा देने वाली चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना भी हुई थी। हमने तय किया है कि आजादी के आंदोलन की जितनी भी प्रमुख तिथियां हैं, अगले एक वर्ष के दौरान हर घटना की स्मृति में हर शहीद स्मारक पर यूपी सरकार के स्तर पर जनसहभागिता के साथ आजादी के ज्ञात व अज्ञात शहीदों के स्मरण के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे।

सीएम योगी ने कहा कि यह आजादी अचानक नहीं मिली। आजादी के लिए काफी संघर्ष हुए। उस समय युवा पीढ़ी ने अपना बलिदान दिया, बुजुर्गों ने मार्गदर्शन किया। माताओं व बहनों ने उस आंदोलन से जुड़कर एक नई दिशा देने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि 2022 देश की आजादी के अमृत महोत्सव का है। हमें ऐसी कार्ययोजना को लेकर चलना है, जिससे 2047 में भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पर उसकी उपलब्धियां भी उस ऐतिहासिक क्षण के अनुरूप हो। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक ईमानदारी से कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करे।

Tags

Next Story