UP Unlock: यूपी लॉकडाउन की पाबंदियों में एक जून से मिलेगी ढील, जानिये कितनी बदलेगी जिंदगी

UP Unlock: यूपी लॉकडाउन की पाबंदियों में एक जून से मिलेगी ढील, जानिये कितनी बदलेगी जिंदगी
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टी-9 के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति जता दी कि एक जून से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से मुक्ति पाने की राह पर तेजी से अग्रसर उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की पाबंदियों में एक जून से ढील देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की अधिक संख्या वाले जिलों पर पहले की तरह सख्ती रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टी-9 के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति जता दी कि एक जून से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। हालांकि यह उन्हीं जिलों के लिए होगा, जहां पर कोरोना संक्रमित नए मरीज मिलने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी होगी। ऐसे जिले जहां सक्रिय मरीजों की संख्या ज्यादा होगी, वहीं किसी प्रकार की रियायत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है।

जानिये क्या बदलेगा एक जून से

उत्तर प्रदेश में एक जून से 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी और प्राइवेट कार्यालय खोले जाने की योजना है। इसके साथ ही बाजारों को भी सशर्त खोल दिया जाएगा। लोग बिना किसी परेशानी के आवाजाही कर सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के मुताबिक अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में अभी राहत नहीं दी जाएगी। वहीं सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

Tags

Next Story