सीएम योगी ने की 'कोरोना अनलॉक' की समीक्षा, बोले- महामारी से लड़ने के संसाधन उपलब्ध, बस लापरवाही न हो... दिए सख्त आदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमित 2600 नए मरीज सामने आए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें कोरोना अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की गई। सीएम ने आदेश दिए कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। साथ ही, 11 अप्रैल तक के लिए आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल भी बंद रखने का आदेश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित रखने तथा इस महामारी के उपचार के लिए प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध हैं। अर्जित अनुभव तथा संसाधनों के बेहतर समन्वय से कोविड-19 के खिलाफ जंग को प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को 11 अप्रैल, 2021 तक बंद रखा जाए। इस अवधि में इन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा, लेकिन शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल आते रहेंगे।
उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए। कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न लगाने वालों पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का अनिवार्य उपयोग, सैनिटाइजेशन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए।
कोविड अस्पतालों की स्थिति रिपोर्ट शाम तक मांगी
सीएम योगी ने प्रदेश भर में कोविड अस्पतालों की बहाली की स्थिति की रिपोर्ट आज शाम तक देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनकी निरंतर निगरानी की जाए और हालचाल लिया जाए। निगरानी समितियों को सक्रिय कर के सर्विलांस सिस्टम को प्रभावी बनाए रखा जाए।
अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के आदेश
सीएम ने कहा कि त्योहारों तथा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत बाहर के राज्यों से लोग वापस उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। ऐसे में गांवों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएं। लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, आगरा में विशेष सतर्कता बरती जाए। इन जनपदों के L-2, L-3 अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जाए।
रोजाना होगी समीक्षा, लापरवाही बरतने वालों पर गिरेगी गाज
उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन नियमित तौर पर सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक कर स्थिति की समीक्षा तथा आगे की रणनीति तय करें। सीएम ने आदेश दिया कि मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रत्येक दिन की स्थिति से अवगत कराया जाए। उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की बात कही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS