Corona Vaccine के बूस्टर डोज अभियान का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, बोले- भारत के कोविड प्रबंधन को दुनिया ने सराहा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ (Lucknow) के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में कोविड वैक्सीन का फ्री बूस्टर डोज (Covid Vaccine Booster Dose) अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने कोविड प्रबंधन (Covid Management) के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों को सराहा। साथ ही, लोगों से अपील की कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि इस महामारी पर आगे भी पूरी तरह नियंत्रण रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज अभियान आज से शुरू हो रहा है। छह महीने पहले कोविड की दूसरी डोज ली है, वे बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान 75 दिन तक चलेगा, जिसमें 12.08 करोड़ लोग इसके लिए पात्र होंगे।
उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 75 दिवसीय निःशुल्क प्रीकॉशन डोज अभियान के साथ जुड़ते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का प्रत्येक पात्र व्यक्ति कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने कोरोना के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कार्यक्रम चलाया और सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। उत्तर प्रदेश ने भी टीकाकरण में सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में अभी तक यूपी में 18+ आयुवर्ग में टीकाकरण की 104% प्रथम खुराक व 98.11% द्वितीय खुराक दी जा चुकी है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ देश जिस लड़ाई को लड़ रहा है, आज वह सफलता की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारत के कोविड प्रबंधन को दुनियाभर में सराहा गया है। उन्होंने लोगों से पुन अपील की कि कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं और बूस्टर डोज लगवाने में भी पीछे न हटें।
जनता दरबार में सुनी समस्याएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में जनता दरबार भी लगाया। यहां उन्होंने फरियाद लेकर पहुंचे लोगों की बातों को ध्यान से सुना और अधिकारियों को तमाम समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करने के आदेश दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS