गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद पहली बार सीएम योगी पहुंचे, मठ में कन्या पूजन के बाद किया अहम ऐलान

गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद पहली बार सीएम योगी पहुंचे, मठ में कन्या पूजन के बाद किया अहम ऐलान
X
गोरखनाथ मंदिर के बाहर पिछले सप्ताह आज के दिन रविवार की शाम को सिपाहियों पर हमला हुआ था। सीएम योगी इस हमले के बाद पहली बार आज रामनवमी पर गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की। इस दौरान बेटियों और महिलाओं के लिए भी अहम ऐलान किया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि (Ram Navami) पर गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पहुंचकर आरती और पूजा-अर्चना की। सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के ठीक एक सप्ताह बाद यानी रविवार को यहां आए हैं। उन्होंने श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामनवमी का पर्व रविवार को गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास से मनाया गया। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने परंपरागत तरीके से पूजन किया और कन्याओं को भोजन कराया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में लड़कियों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके साथ ही हम बेटियों और महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी नीतियों को भी सुचारू रूप से लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि राज्य में सभी के लिए बिना भेदभाव के सभी को सामान लाभ मिले।

गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन करने से पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर जनता को भी राम नवमी की बधाई दी। उन्होंने कहा, 'सभी को महापर्व श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है। प्रभु की कृपा सकल विश्व पर बनी रहे। जय जय श्री राम!'

गोरखनाथ मंदिर पर हमले के पहला दौरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर के बाहर पिछले सप्ताह आज के दिन रविवार की शाम को सिपाहियों पर हमला हुआ था। आरोपी अहमद मुर्तजा ने जहां दो सिपाहियों को तेजधार हथियार से घमला कर दिया था, वहीं मंदिर के भीतर भी घुसने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी मुर्तजा ने धार्मिक नारे भी लगाए थे। अभी तक की जांच से स्पष्ट हो गया है कि गोरखनाथ मंदिर के बाहर हमला के तार किसी बड़ी साजिश से जुड़े हैं। इस वारदात के बाद से मंदिर परिसर के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। गोरखनाथ मंदिर में ही सीएम आवास है, लिहाजा वहां भी सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए थे।

Tags

Next Story