सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, बोले- उनके संघर्ष से कश्मीर है भारत का हिस्सा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, बोले- उनके संघर्ष से कश्मीर है भारत का हिस्सा
X
जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 122वीं जयंती पर है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लोगों से भी डॉ. श्यामा प्रसाद के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कहा कि आज महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पावन जयंती है। मैं इस अवसर पर भारत माता के इस महान सपूत को देश के प्रति उनकी सेवाओं के लिए नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

उन्होंने कहा कि देश व समाज के प्रति उनकी सेवाओं को देखते हुए आजादी के बाद बनी अंतरिम सरकार में डॉ. श्यामा प्रसाद जी को उद्योग एवं खाद्य विभाग मंत्रालय का महत्वपूर्ण दायित्व मिला था। डॉ. मुखर्जी जी ने ब्रिटिश हुकूमत के तमाम षड्यंत्रों को बेनकाब करने व समय रहते सचेत करने का काम किया था।

उन्होंने कहा कि बंगाल त्रासदी के दौरान डॉ. मुखर्जी जी की उल्लेखनीय सेवाएं स्मरणीय रही हैं। कश्मीर आज अगर भारत का हिस्सा है तो उसके पीछे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का संघर्ष और उनका बलिदान है। उन्होंने कहा कि आज उनकी 122वीं पावन जयंती है। यह वर्ष देश की आजादी के अमृत महोत्सव का भी है।

सीएम योगी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी जी ने आजाद भारत में नारा दिया था कि एक देश में 'दो प्रधान, दो विधान और दो निशान' नहीं चलेंगे। उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें साकार करने में मदद मिली है। कश्मीर आज विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो रहा है। कश्मीर आज अगर भारत का हिस्सा है तो उसके पीछे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का संघर्ष और उनका बलिदान है। उन्होंने प्रदेशवासियों की ओर से भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Tags

Next Story