Police Commemoration Day: सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, जवानों को दिया बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day 2022) के अवसर पर आज लखनऊ (Lucknow) की पुलिस लाइन (Police Line) में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम ने जहां शहीद पुलिसकर्मियों (Martyr Policemen) को याद करके श्रद्धांजलि (Tribute) दी, वहीं जवानों के लिए बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को प्रति माह 500 रुपए मोटरसाइकिल भत्ता (Bike Allowance) देने को ऐलान किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रखी है। इससे प्रदेश के शातिर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई हो रही हैं। इसमें पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका है। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिसकर्मियों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी दिन-रात अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि मानकर अपराधियों को नियंत्रित करने का कार्य कर रहे हैं। कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी हमारे जवान सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी भी पुलिसकर्मियों के प्रति कर्तव्य बनता है। हम पुलिसकर्मियों की सुविधाएं बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों के लिए 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता देने का ऐलान किया। कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को ई-पेंशन से जोड़ा जाएगा। साथ ही, सभी के मेडिकल भत्ते के लिए डीजीपी को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक पांच लाख रुपये तक पुलिसकर्मियों को मेडिकल भत्ता देने के लिए अधिकृत होंगे। सीएम ने शहीद सैनिक गणेश यादव की शहादत को नमन करते हुए उनके आश्रित को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग में सेवायोजित करने का भी निर्णय लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS