UP: ब्रिटेन की संसद में सीएम योगी की तारीफ, जानें किसने Yogi के काम को सराहा

Uttar Pradesh News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देश के सबसे चर्चित मुख्यमंत्रियों में से एक हैं, देश में कहीं भी चुनाव होते हैं तो उनकी डिमांड बढ़ जाती है। उनके बुलडोजर मॉडल की भी चर्चा होती ही रहती है, लेकिन इस बार चर्चा देश में नहीं बल्कि विदेश में हो रही है। आपको बता दें कि ब्रिटेन की संसद हाउस ऑफ कॉमन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ हुई है।
आखिर किसने की ब्रिटेन की संसद में योगी की तारीफ
ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने पोस्टकार्ड पर सीएम योगी को एक संदेश लिखकर भेजा है, जिसमें उनके द्वारा किए गए यूपी में कार्यों और लोगों के बदले द्रष्टिकोण के लिए उनको बधाई दी है। आगे उन्होंने खत में लिखा कि माननीय योगी आदित्यनाथ, मैं आपको यूपी मे बड़ी सफलताएं हासिल करने और राज्य में शांति लाने के लिए आपको बधाई देना चाहता हूं।
ब्रिटेन की संसद में क्यों हुई योगी की तारीफ
असल में हुआ ये कि लेखक शांतनु गुप्ता ने ब्रिटेन की संसद में सीएम योगी पर बनाए गए ग्राफिक नॉवेल और बायग्राफी अजय टू योगी आदित्यनाथ पेश किया। इस किताब को उन्होंने सांसद वीरेंद्र शर्मा को भी तोहफे में दिया। बता दें कि किताब की हर कॉपी में में एक पोस्टकार्ड भी था, जिसके माध्यम से संदेश लिखकर भेजा जा सकता था। ब्रिटिश सांसद ने इसी पोस्टकार्ड के जरिए सीएम योगी को मैसेज भेजा और यूपी में उनके द्वारा कराए गए विकास को लेकर उन्हें धन्यवाद कहा।
ब्रिटिश संसद में लेखक शांतनु गुप्ता ने सीएम योगी की बायोग्राफी पेश करते हुए कहा कि जिस तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का ब्रांड बनाया है, जिसके कारण आज विश्व में भारत की एक अलग महत्ता बन गई है। ठीक उसी तरह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश को एक ब्रांड के रूप में नई पहचान दिलाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS