सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिया की धरती को किया नमन, बोले- यह भूमि क्रांतिकारियों की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बलिया (Baliya) पहुंचकर बलिदान दिवस (Sacrifice Day) पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने बलिया की धरती को नमन कर आजादी की लड़ाई में जिले के योगदान को याद किया। इस दौरान सीएम योगी ने बलिया जेल (Ballia Jail) से ऐतिहासिक जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की आजादी को 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन बलिया ने आज के दिन ही 1942 में स्वतंत्रता हासिल कर ली थी। ऐसे में यह बलिया जिले की 81वीं आजादी की वर्षगांठ है। इस उपलक्ष्य में आज बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कारागर पहुंचकर ऐतिहासिक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पूरा देश उत्साह व उमंग के साथ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर मुझे स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर बलिया आने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मैं ऋषि-मुनियों, क्रांतिकारियों की भूमि बलिया को कोटि-कोटि नमन करता हूं। सीएम योगी ने कहा कि बलिया का अपना इतिहास है। बलिया ने देश के विकास के लिए अनुशासन दिखाया है। उन्होंने कहा कि बलिया में आज मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर जाउंगा। प्रयास रहेगा कि इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी जल्द से जल्द पूरा हो सके।
सीएम योगी ने कहा कि बलिया की धरती वीरों की धरती है। मंगल पांडेय की धरती के लोगों में क्रांतिकारियों के प्रति श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि बलिया को 1942 में स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया गया था। क्रांतिकारियों ने कुदाल-फावड़ा लेकर जिला कारागार पर हमला बोल दिया था और क्रांतिकारियों को छुड़ा लिया।
उन्होंने कहा कि चित्तू पाण्डेय के नेतृत्व में अस्थायी सरकार का गठन भी कर लिया है। बाद में ब्रिटिश हुकूमत ने 84 क्रांतिकारियों को गोलियों से भून दिया गया था। यह बलिदान और त्याग बलिया की नई पहचान देता है। उन्होंने कहा कि बलिया की धरती ने जो संदेश दिया, वो हमेशा याद रहेगा। इससे पूर्व सीएम योगी ने हेलीपैड से कार द्वारा जिला कारागार परिसर में पहुंचे। बलिदानी राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व जुलूस का शुभारंभ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS