सीएम योगी आदित्यनाथ को AK-47 से उड़ाने की धमकी, मैसेज से मचा हड़कंप

सीएम योगी आदित्यनाथ को AK-47 से उड़ाने की धमकी, मैसेज से मचा हड़कंप
X
इस धमकी भरे मैसेज से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। फिलहाल, इस मामले के संबंध में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस ने भी सीएम योगी को जान से मारने के धमकी दी है उसने मैसेज में लिखा है, मुख्यमंत्री को 24 घंटे के अंदर एके-47 से उड़ा दूंगा। खोज सकते हो तो खोज लो। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम को धमकी पुलिस सेवा डॉयल 112 के व्हाट्सऐप पर दी गई है।

इस धमकी भरे मैसेज से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। फिलहाल, इस मामले के संबंध में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताते चले कि सीएम योगी को दो बार पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। योगी आदित्यनाथ को सबसे पहले साल 2020 को यूपी 112 के हेल्पडेस्क के वाट्सऐप नंबर पर धमकी का मैसेज मिला था।

पुलिस ने आरोपी नाबालिग को आगरा से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 2020 में ही सीएम योगी को मैसेज के जरिए धमकी दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री को बम से उड़ा दूंगा। इस मामले में भी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच धमकी भरे मैसेज भेजने वाले की तलाश कर रही है। डीसीपी साउथ रवि कुमार के मुताबिक, अब तक की छानबीन में पता चला है कि धमकी देने वाला किसी दूसरे शहर का है। मैसेज भेजे जाने वाले के मोबाइल नंबर के बारे में भी पूरी जानकारी मिल गई है।

Tags

Next Story