सीएम योगी ने मंकीपॉक्स संक्रमण पर जताई चिंता, बोले- प्रत्येक अस्पताल में होने चाहिए आरक्षित बेड

सीएम योगी ने मंकीपॉक्स संक्रमण पर जताई चिंता, बोले- प्रत्येक अस्पताल में होने चाहिए आरक्षित बेड
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने मंकीपॉक्स के साथ ही कोरोना संक्रमण पर अहम दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अलावा कांवड़ यात्रा, मॉनसून बारिश से हो रही परेशानियों समेत कई मद्दों पर व्यापक निर्देश जारी किए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज बुधवार को लखनऊ (Lucknow) में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक (Covid 19 Review Meeting ) की। सीएम योगी ने प्रदेश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए प्रत्येक अस्पताल में दस बेड आरक्षित करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने लोगों को भी बीमारी के उपचार और इससे बचाव के प्रति जनता को जागरूक करने का भी आह्वान किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में मंकीपॉक्स का संक्रमण बढ़ा है। इस संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं और प्रत्येक अस्पताल में दस बेड आरक्षित किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स से संबंधित लक्षण, उपचार और बचाव आदि के बारे में और सरकार के निर्देशों के अनुसार जनता को सही और समुचित जानकारी देकर जागरूक किया जाए। साथ ही राज्यस्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति से परामर्श करें।

कोविड की भी समीक्षा की

बैठक के दौरान अधिकारियों ने सीएम योगी को अवगत कराया गया कि प्रदेश में 34 करोड़ प्लस कोविड टीकाकरण के साथ ही 15 से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 98.78% वयस्कों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15-17 आयु वर्ग के 100.50% किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 99.9% बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है। अब तक 55 लाख लोगों ने निःशुल्क बूस्टर डोज लगवा ली है। बताया कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के नए चरण में टीके की 'अमृत डोज' (बूस्टर डोज) दी जा रही है। निशुल्क बूस्टर डोज के लिए तय 75 दिनों के लक्ष्य के सापेक्ष इसमें तेजी की अपेक्षा है।

पॉजीटिविटी दर 0.7 फीसद

सीएम योगी को अवगत करया गया कि प्रदेश में कोविड पॉजीटिविटी की दर विगत दिवस 0.7% दर्ज की गई है।वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,804 है। 2,608 रोगी होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 74 हजार से अधिक टेस्ट किए गए। इसी अवधि में 491 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 498 रोगी उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में चल रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कांवड़ियों को लेकर दी जा रही सुविधाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्ष के अंतराल के बाद इस बार कांवड़ यात्रा हो रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कावंड़ यात्रा अब अंतिम चरण में है और अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में श्रद्धालुओं का जत्था निकलेगा। उन्होंने इसके दृष्टिगत सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए।

नदियों के उफान पर रहे निगरानी

सीएम योगी ने प्रदेश में उफान पर बह रही नदियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पलियाकलां क्षेत्र में शारदा नदी और बाराबंकी में सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। यहां की स्थिति पर हर समय नजर रखी जाए। किसी आपदा की स्थिति में आमजन की सुरक्षा, बचाव और राहत के लिए सभी प्रबंध कर लिए जाएं। भारतीय मौसम विभाग से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें। यहां से प्राप्त आकलन और अनुमान रिपोर्ट समय से फील्ड में तैनात अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए ताकि किसी भी त्रासदी से पहले ही जरूरी कदम उठाए जा सकें।

Tags

Next Story