सीएम योगी ने मुरादाबाद में विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- यहां का निर्यात दस हजार करोड़ पार

सीएम योगी ने मुरादाबाद में विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- यहां का निर्यात दस हजार करोड़ पार
X
सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज मुरादाबाद (Moradabad) के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के उपरांत जिले के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा (Law And Order Review) की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों की ओर से रखी गई समस्याओं का त्वरित समाधान निकाला जाना चाहिए। साथ ही विकास कार्यों को भी तेजी से पूरा किया जाए। इस दौरान यूपी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chowdhary) भी मौजूद रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सपा के सांसद और विधायक भी शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी के समक्ष कई समस्याएं रखीं। सीएम योगी ने विस्तार से समस्याओं को सुनने के उपरांत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सभी समाधानों का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए।

सीएम योगी ने जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 2017 तक इस जनपद में पीतल के उत्पाद का निर्यात कम हो पाता था और आज मुझे बताते हुए खुशी हो रही कि कोरोना होने के बावजूद मुरादाबाद का निर्यात आज 10,000 करोड़ रुपए पार करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 518 ऐसे लाभार्थी हैं, जिनके पास कभी अपना आवास नहीं था, लेकिन उन्हें आवास उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद विकास के पथ पर अग्रसर है।

इससे पूर्व सीएम योगी ने जिले की कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। बैठक में सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन, कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान, बिलारी विधायक फहीम इरफान, ठाकुरद्वारा विधायक नवाबजान, कांठ विधायक कमाल अख्‍तर, देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी के साथ ही भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लो, गोपाल अंजान समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे।

Tags

Next Story