सीएम योगी बोले- अन्नदाता के लिए सरकार के मन में बहुत सम्मान, विपक्ष को दे डाली 'चुभने वाली' नसीहत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जहां कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की जमकर सराहना की, वहीं बजट सत्र पर राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने वालों को कड़ी नसीहत दे डाली। सीएम योगी ने कृषि कानूनों (Agricultural law) पर भी पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों के लिए सरकार के मन में बहुत सम्मान है। इस बात को मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आजादी के बाद ईमानदारी के साथ भारत के अन्नदाता किसानों को MSP का लाभ अगर किसी ने दिलाया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी इस सदी की सबसे बुरी त्रासदी रही। इसके सामने दुनिया की बड़ी-बड़ी व्यवस्थाएं पस्त हो गईं, लेकिन हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया को दो वैक्सीन दीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब कोरोना के मामले आने शुरू हुए तो यहां टेस्ट करने क्षमता नहीं थी, लेकिन आज हर रोज दो लाख टेस्ट करने की क्षमता है। सीएम ने कहा कि जल्द ही दो नई वैक्सीन और आने वाली है। इसके बाद भारत ऐसा पहला देश होगा, जो दुनिया को चार-चार वैक्सीन देगा। नई वैक्सीन 15 मार्च तक आ सकती है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता के लिए सरकार की ओर से किए गए कार्यों का भी विस्तार से उल्लेख किया।
विपक्ष पर यूं साधा निशाना
सीएम योगी ने बजट सत्र के पहले दिन से सदन में हंगामा कर रहे विपक्ष पर भी निशाना साधा। योगी ने कहा कि राष्ट्रपति देश का संवैधानिक प्रमुख होने के नाते एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्था है। प्रदेश में राज्यपाल की भी यही भूमिका है। उनके प्रति सम्मान का भाव रखना और इस संस्था के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों को और सशक्त करना, यह हर नागरिक का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी को यह लगता है कि सदन में शोर करने से या सदन की कार्यवाही को अनियंत्रित करने से उनकी सराहना होगी तो यह उनकी सबसे बड़ी गलती है। जनता इसे कभी सकारात्मक तरीके से नहीं लेती। जब समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के नेता हंगामा करने लगे तो योगी बोले, 'सदन के शिष्टाचार को सीखिए तब बात करिए। मैं जानता हूं कि आप लोग किस तरह की भाषा सुनते हैं, यहां गर्मी दिखाने की जरूरत नहीं है।'
Before independence, the term 'Neta' used to denote respect but gradually after independence it started feeling like an offensive term. Everyone is responsible for that: CM Yogi Adityanath in State Assembly https://t.co/Nd5af0JnkE
— ANI UP (@ANINewsUP) February 25, 2021
अहमद हसन ने दिया जवाब
इस दौरान सीएम योगी ने सपा नेता अहमद हसन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप तो पुलिस विभाग में रह चुके हैं। मुझे भरोसा है कि अगर आप आज भी पुलिस विभाग में होते तो सपा के लोगों पर ही आपका डंडा सबसे पहले चलता। आप व्यक्ति अच्छे हैं, लेकिन गलत दल में हैं। इस पर अहमद हसन सीएम को बीच में ही टोकते हुए बोले कि मैं बिल्कुल सही दल में और सही जगह बैठा हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS