UP Cabinet: योगी कैबिनेट की दूसरी बैठक कुछ देर में होगी शुरू, जानिये पहली मीटिंग में क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज दस बजे लखनऊ (Lucknow) में मंत्रिपरिषद (UP Cabinet) की बैठक लेंगे। इससे पूर्व शपथ ग्रहण समारोह के बाद शुक्रवार की देर शाम को भी मंत्रिपरिषद की पहली बैठक हुई ताकि बड़ी मंत्रिपरिषद होने के चलते सभी मंत्री एक-दूसरे को जान सकें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी कैबिनेट में 52 मंत्रियों को शामिल किया गया है। योगी आदित्यनाथ ने जहां सीएम पद की शपथ ली तो वहीं केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। योगी कैबिनेट में 18 मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि कल शाम को कैबिनेट की पहली बैठक हुई थी ताकि एक-दूसरे को जान सकें। शनिवार की सुबह दस बजे मंत्रिपरिषद की दोबारा बैठक होगी। इससे आगे का एजेंडा तय किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS