CM Yogi Today : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए दवाओं की 17 लाख किट भेजीं, किया यह बड़ा ऐलान

CM Yogi Today : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए दवाओं की 17 लाख किट भेजीं, किया यह बड़ा ऐलान
X
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना की आने वाली संभावित तीसरी लहर के खिलाफ भी तेजी से तैयारियों में जुटी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आज दवाओं की 17 लाख किट वाहनों के माध्यम से विभिन्न जिलों के लिए रवाना की। योजना के तहत कुल 50 लाख किट बांटी जाएंगी। प्रदेश सरकार का दावा है कि बाकी बची किट भी जल्द मुहैया कराई जाएगी।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रही है। 19 से 24 अप्रैल के बीच लखनऊ में कोरोना के प्रतिदिन 6,200 पॉजिटिव मामले आए थे, आज 19 मामले आए हैं। सक्रिय मामले हजारों में पहुंच गए थे, आज उनकी संख्या 415 रह गई है। प्रदेश के 19 जिलों में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है। 45 ज़िलों में सिंगल डिजिट में मामले आए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि यह सब साझा प्रयासों से संभव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से ही हम अच्छा प्रदर्शन कर पाए। इसी कारण यूपी का मॉडल देश और दुनिया के सामने है। उन्होंने कहा कि इस महामारी पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं और इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतें।

इस तरह बांटी जाएंगी दवाओं की किट

निगरानी कमेटियों के माध्यम से कोरोना के लक्षण युक्त बच्चों को यह किट बांटी जाएंगी। इसके लिए चार आयु वर्ग 0-1, 2-4, 5-12 और 13 से 18 आयु वर्ग निर्धारित किया गया है। प्रत्येक आयु वर्ग के लिए अलग तरह की किट बनाई गई है। किट में पैरासिटामाल, जिंक, विटामिन सी, विटामिन डी की गोलियों के साथ ओआरएस का घोल इत्यादि शामिल है। कोरोना किट रवानगी कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह समेत कई गणमान्यजन मौजूद थे।


Tags

Next Story