Yogi Government 4 years : सीएम योगी बोले- पता नहीं चलता था सड़क है या खेत खलिहान, हमने संकल्प पत्र को गीता मानकर अमल किया

Yogi Government 4 years : सीएम योगी बोले- पता नहीं चलता था सड़क है या खेत खलिहान, हमने संकल्प पत्र को गीता मानकर अमल किया
X
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज लखनऊ में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या और प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज लखनऊ में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जहां प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा, वहीं विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।

सीएम योगी ने कहा कि चार साल का प्रदेश का कार्यकाल रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म का रहा है। इन चार सालों में हमने इसे बीमारू प्रदेश से समर्थ प्रदेश की ओर अग्रसर किया है। लोगों के मन में अब एक नई धारणा बनी है कि प्रदेश अब पहले वाला उत्तर प्रदेश नहीं रहा। सरकार ने लोक कल्याण संकल्प पत्र को गीता मानकर उस पर अमल किया और उसे हकीकत में बदला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2017 से पहले यह तय कर पाना मुश्किल था कि यह सड़क है या खेत खलिहान है, लेकिन आज चौतरफा सड़कों का जाल बिछा है। उत्तर प्रदेश में आप कहीं से भी घुसेंगे रात में उत्तर प्रदेश का हर गांव जगमगाता हुआ दिखाई देता है। यह नए उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर है। यह बदलता हुआ उत्तर प्रदेश है। आज राज्य में 17 नए एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी का विचार है कि जिस दिन चप्पल पहनने वाला हवाई यात्रा करेगा, उस दिन समझना बदलाव आया है। प्रदेश सरकार आज उड़ान योजना के तहत एयर कनेक्टविटी को बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 17 रेंजों में जल्द ही विधि विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या ने कहा कि प्रदेश में पिछले 15 सालों में 48 माध्यमिक विद्यालय बने थे, लेकिन योगी सरकार में 251 माध्यमिक विद्यालय बनाए गए। इन चार वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार बिना किसी आरोप के टीम भावना के साथ एक ऐतिहासिक काम करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान को जिस प्रकार के प्रधानमंत्री की जरूरत थी, वैसे नरेन्द्र मोदीजी मिले और उत्तर प्रदेश को जैसे मुख्यमंत्री की आवश्यकता थी, वैसे योगी आदित्यनाथ जी मिले। डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछली सरकार हमें गड्ढा देकर गई थी, लेकिन हमने चमचमाती सड़क बना दी। वो अंधेरा देकर गए थे, हमने आपको उजाला दिया है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि महाभारत में कौरव और पांडव के बीच युद्ध के बाद जब कन्हैया से पूछा गया कि आप किसके साथ खड़े हैं तो वह बोले सत्य के साथ, वैसे ही प्रदेशवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को दूसरा ऐसा मुख्यमंत्री नहीं मिलेगा, जिन्होंने अपनी ईमानदारी और निष्ठा से प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। उन्होंने अयोध्या के भव्य राम मंदिर निर्माण को प्रदेश सरकार की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। कहा कि अगर हमारी सरकार नहीं होती तो यह संभव नहीं हो पाता।

Tags

Next Story