सीएम योगी ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, बोले- हमें सतर्क रहना होगा

सीएम योगी ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, बोले- हमें सतर्क रहना होगा
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश में पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 10 हजार बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा घर जाकर बच्चों को ड्राप पिलाने के लिए 69 हजार टीमों का भी गठन किया गया है। अभियान के तहत पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत में पोलियो का अंतिम मामला 2010 में आया था, लेकिन जिस तरह से पड़ोसी मुल्कों के बच्चे पोलियो की गिरफ्त में आ रहे हैं, उसके मद्देनजर हमारे यहां भी लोगों को सतर्क रहना होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। सीएम ने कहा कि अगर इस सुरक्षा चक्र से एक भी बच्चा छूट गया तो सुरक्षा चक्र टूट जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होने कहा कि यूपी में दिल्ली से कई गुना ज्यादा आबादी है, लेकिन यहां सिर्फ साढ़े आठ हजार के करीब लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई। वहीं पौने दो करोड़ की आबादी वाली दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

कोरोना से बचाव के भी उपाय किए

पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 3.3 लाख वैक्सीनेटर, 23 हजार सुपरवाइजर, 6500 ट्रांजिट टीम व 1700 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। अभियान में कोरोना से बचाव के उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा। पोलियो बूथ पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग इत्यादि की भी व्यवस्था होगी। अभियान के तहत पांच वर्ष तक के 7,51,956 बच्चों को कवर किया जाएगा। सोमवार से घर-घर जाकर भी पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए 2082 टीमों का गठन किया गया। वहीं मोबाइल टीम 131, ट्रांजिट टीम 227, सुपरवाइज 592, वैक्सीनेटर 6250, डिवीजनल अधिकारी 17 तैनात हैं।


Tags

Next Story