यूपी मिशन 2022 के लिए बीजेपी-आरएसएस की बैठक जारी, सीएम योगी भी मौजूद, जानिये तमाम अपडेट्स

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज लखनऊ में रणनीति तैयार कर रहे हैं। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा भी मौजूद हैं। बैठक में उन मुद्दों पर भी चर्चा होगी, जिसे विपक्ष अपने पक्ष में भुना सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले और सह सर कार्यवाह अरूण कुमार भी रहेंगे। अरुण कुमार को आरएसएस और सरकार के बीच समन्वयक के रूप में तैनात किया गया है। बैठक में योगी सरकार और बीजेपी संगठन की ओर से यूपी में कराए गए कार्यों का फीडबैक लिया जाएगा। इस दौरान कोरोना महामारी, धर्मांतरण और जनसंख्या नियंत्रण जैसे विषयों पर भी चर्चा हो सकती है ताकि ऐसी रणनीति तैयार की जा सके, जिससे विपक्ष इन मुद्दों को लेकर जनता को भ्रमित न कर पाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS