सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 464 करोड़ रुपए की सौगात, कहा- कानून से खिलवाड़ करने वालों पर रहेगी सख्ती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे के लिए आज दोपहर बाद गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंच गए। यहां सीएम योगी 464 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर क्लब (Gorakhpur Club) में हुआ। सीएम योगी सबसे पहले 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और इसके बाद 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल गुरू पूर्णिमा से एक दिन पहले गोरखपुर की जनता को 453 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए ह्रदय से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक नजरिये से ही विकास कर सकते हैं। विकास हम सबके जीवन में परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को तेजी से साकार रूप दे रही है। उन्होंने कानून व्यवस्था पर कहा कि प्रदेश में प्रत्येक नागरिक का जीवन उन्नत हो और उसकी सुरक्षा से कोई खिलवाड़ न हो, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। उन्होंने इस दौरान पूर्व सरकारों पर भी जमकर प्रहार किया।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दो दिन तक रहेंगे। वे जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, उनमें सड़क, बाढ़ बचाव व बंधों के सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है। सीएम केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे। साथ ही गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय से तीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह एंबुलेंस एसबीआई ने उपलब्ध कराई है। इसके अलावा सीएम 125 लीटर प्रति घंटा की दर से ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का भी लोकार्पण करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS