Politics On Covid : अखिलेश ने साधा निशाना तो सीएम योगी ने उनके गढ़ से दिया जवाब, जानिये क्या कहा

Politics On Covid : अखिलेश ने साधा निशाना तो सीएम योगी ने उनके गढ़ से दिया जवाब, जानिये क्या कहा
X
सपा संस्थापक मुलायम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सैफई गांव में पहली बार पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके बाद गींजा गांव का दौरा कर यहीं से अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार किया।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जहां कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार स्थलीय दौरे कर हालात का जायजा ले रहे हैं, वहीं विपक्ष के आरोपों का जवाब देने से भी नहीं चूक रहे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर आरोप लगाते हुए सपा कार्यकाल में बने आधुनिक चिकित्सा केंद्रों को कारगर तरीके से लागू करने की मांग की, तो सीएम योगी ने उनके ही गढ़ सैफई से पलटवार भी कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा संस्थापक मुलायम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सैफई गांव में पहली बार पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके बाद गींजा गांव का दौरा कर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से बातचीत की। इसके बाद निगरानी समिति के लोगों से भी बातचीत की।

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कल तक वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, आज वे वैक्सीन की ही बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे स्वयं भी वैक्सीन लगवाएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

अखिलेश ने साधा था निशाना

इससे पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'अच्छे काम से प्रेरणा लेने से सुधार का मार्ग निकलता है। अगर भाजपा सरकार राजनीति छोड़कर सपा के समय बने कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ तथा झांसी, जौनपुर, आज़मगढ़, सीतापुर, बदायूं, सहारनपुर, लखीमपुर, अयोध्या में बने आधुनिक चिकित्सा केंद्रों को कारगर रूप से शुरू कर दे तो हज़ारों जीवन बच सकते हैं।'

Tags

Next Story