सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, मऊ और वाराणसी दौरे के लिए रवाना, पढ़िये शेड्यूल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर (Gorakhpur) में जनता दरबार (Janata Darbar) लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की ओर से जो भी समस्याएं रखी गई हैं, उनका त्वरित समाधान होना चाहिए। सीएम योगी (CM Yogi) दोपहर करीब एक बजे गोरखपुर से मऊ (Mau) के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। कुछ समय बाद वो मऊ में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मऊ के बाद उनका वाराणसी (Varanasi) में भी जाने का कार्यक्रम है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब तीन बजे मऊ पुलिस लाइन पहुंच जाएंगे। इसके बाद मऊ कलेक्ट्रेट में जिले की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। इसके बाद सीएम शाम चार बजे विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
साढ़े पांच बजे पहुंच जाएंगे वाराणसी
मऊ से प्रस्थान करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 5.25 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। यहां पर विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वे शाम पौने सात बजे भुल्लनपुर पीएसी बटालियन की निर्माणाधीन बैरक परियोजना का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही निर्माणाधीन संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम परियोजना, सिगरा के निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर मऊ और वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारी लगातार गश्त करके सुरक्षा इंतजाम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम योगी वारणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पूर्व सीएम योगी श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां पर करीब आधा घंटा तक श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS