CM Yogi In Varanasi : सीएम योगी ने वैक्सीन लगवाने पहुंची युवतियों से पूछा- कोई परेशानी तो नहीं हुई... जानिये फिर क्या मिला जवाब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज सुबह शिवपुरी के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लिया। सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। साथ ही, कोरोना वैक्सीन लगवाने आए लोगों से भी बातचीत कर जानने का प्रयास किया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं आ रही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीन लगवाने आई सोनी और सौरभ शर्मा से बातचीत की। दोनों यहां पर पहली डोज लगवाने पहुंचे थे। सीएम ने उनसे पूछा कि वैक्सीनेशन कराने में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं आई। इस पर जवाब मिला कि उन्होंने कल ही रजिस्ट्रेशन कराया था और आज के लिए उन्हें वैक्सीनेशन का स्लॉट मिल गया था। वैक्सीनेशन सेंटर आने के बाद भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई है। इस पर सीएम ने पूछा कि क्या परिवार के अन्य सदस्यों ने वैक्सीन लगवा ली है। इस पर जवाब मिला कि जी सर, सब वैक्सीन करा चुके हैं। सीएम योगी ने स्वास्थ्यकर्मियों से भी बातचीत की और बेहतर सेवाओं के लिए उनकी सराहना की।
इससे पूर्व सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोविड समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकारी राशन की दुकानों पर दो-दो लोगों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने विधायकों को भी निर्देश दिया कि वो स्वयं भी सरकारी राशन की दुकानों और वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा करते रहें। सीएम योगी ने जिले में ड्रोन से निगरानी व्यवस्था की सुविधा का भी शुभारंभ किया। ड्रोन से जहां गंगा किनारे निगरानी रखी जाएगी, वहीं होम आइसोलेशन के मरीजों को दवाइयां आदि का वितरण भी इसी माध्यम से कराए जाने की योजना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS