सीएम योगी ने कहा- नशे के अवैध कारोबार पर हो सख्त कार्रवाई, युवा पीढ़ी से नहीं होने देंगे खिलवाड़

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि यूपी में नशे का अवैध कारोबार (Illegal Drug Trade) करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे के चलते युवा पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। साथ ही चेतावनी दी कि अगर नशे के माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया और देश में यूपी को पांच साल पहले बीमार प्रदेश के रूप में जाना जाता था। धारणा थी कि यूपी में विकास नहीं हो सकता। इसकी वजह कानून व्यवस्था की बहहाल हालत को माना जाता था।
उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था पहली बार चुनावी मुद्दा बनी और आधी आबादी ने इसी आधार पर मतदान किया। आज यूपी इन्वेस्टमेंट हब के रूप में उभरा है। यूपी में चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आया है। आज हर कोई यूपी में निवेश करना चाहता है। उन्होंने कहा कि विकास के पथ पर अग्रसर यूपी के समक्ष कई चुनौतियां हैं, जिनका हमें समाधान निकालना है।
Law and order became an election issue for the first time and half the population voted on this basis. Today UP has emerged as an investment hub. Investments of more than Rs 4 lakh crores have come. Today everyone wants to invest in UP: UP CM Yogi Adityanath, in Lucknow pic.twitter.com/mQMFqNbhw7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 24, 2022
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में नशे का अवैध कारोबार नहीं होना चाहिए। नशा किसी भी प्रकार का हो, जो कि युवाओं को गलत मार्ग पर ले जाता है। हमारा प्रयास है कि नशे की आड़ में युवाओं के भविष्य से कोई भी खिलवाड़ न कर सके। उन्होंने कहा कि हम नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती से निपटेंगे। इसमें संलिप्त माफिया और अपराधियों के मंसूबों को ध्वस्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस को प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक अभियान छेड़ना होगा। ड्रग के कारोबारी हों, जहरीली शराब के कारोबारी हों या कोई भी इस प्रकार के अनैतिक और अवैध गतिविधि में लिप्त हों, जो पूरी युवा पीढ़ी के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हों, यह अपने आप में एक राष्ट्रीय अपराध है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस बल को पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ कर कार्य करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS