सीएम योगी आज जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, 16 को आएंगे पीएम मोदी

सीएम योगी आज जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, 16 को आएंगे पीएम मोदी
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज करीब दोपहर डेढ़ बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्थित कैथेरी टोल प्लाजा पर पहुंचकर उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही समीक्षा बैठक भी लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में जालौन (Jalaun) के बड़ागांव और कैथेरी के पास से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का शुभारंभ करने के लिए जालौन आएंगे। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्थित कैथेरी टोल प्लाजा (Toll Plaza Jalaun) पर दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचकर उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही तैयारियों की समीक्षा बैठक भी लेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी चित्रकूट से इटावा तक जुड़ने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करने के लिए 16 जुलाई को जालौन आएंगे। जिला प्रशासन और पुलिस प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटी है। एक्सप्रेस के समीप बने बड़ागांव और तीन गांवों में भी कायाकल्प किया जा रहा है। पंचायत भवन को भगवा रंग से पुतवा दिया गया है।

एक्सप्रेसवे लगभग तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे लगभग बन चुका है। कानपुर जोन के एडीजी और आईजी ने पिछले दिनों एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। साथ ही उस स्थल का भी जायजा लिया, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा इंतजाम के मुद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन जून को कानपुर दौरे पर आए थे। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी कानपुर में मौजूद थे। इस दौरान जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा हुई। इसके लिए कानपुर पुलिस पर बड़ी लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। उससे सबक लेकर पुलिस अब अधिक सतर्कता बरतेगी।

Tags

Next Story