फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से 10 दिन में 40 बच्चों की मौत, सीएम योगी प्रभावित जिलों के दौरे पर

उत्तर प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर (Covid Third Wava) की दस्तक देने से पहले डेंगू (Dengue) और वायरल (Viral) बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। फिरोजाबाद (Firozabad) में सर्वाधिक कहर देखा जा रहा है। यहां बीते दस दिनों में 40 बच्चों की मौत इन बीमारियों से हो चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज प्रभावित जिलों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने आज जनपद फिरोजाबाद में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 30, 2021
मुख्यमंत्री जी ने इस दौरान मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना व अधिकारियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। pic.twitter.com/OOap8z22o8
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद में कहा है कि प्रदेश में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। यहां पर डेंगू के संदिग्ध मामले पाए गए हैं। तेजी के साथ यहां के 8-9 मोहल्लों में संदिग्ध डेंगू के मामले देखने को मिले। अब तक लभगभ 32 बच्चों और 7 व्यस्कों की मृत्यु हुई है। हम जानना चाहते हैं कि क्या ये सब मामले डेंगू के हैं या फिर कोई और मामले हैं। इसके लिए हम जांच भी करा रहे हैं। शासन स्तर पर अगर किसी से कोई लापरवाही हुई है तो उसकी जवाबदेही भी तय की जाएगी।
फिरोजाबाद की सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठा ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मधुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाल में हुई बच्चों की मौत संदिग्ध डेंगू या वायरल की वजह से है। यह मौतें कोविड की तीसरी लहर का संकेत नहीं देती। उन्होंने कहा कि सीएम आज मेडिकल कॉलेज और सुदामा नगर का दौरा करेंगे, जहां चार बच्चों की मौत हुई है। विशेषज्ञ की टीमें मौत जांच के लिए यहां मौजूद हैं।
Recent deaths of children due to suspected dengue or viral fever. These deaths don't indicate a possible third wave of COVID. Today,CM will visit the medical college, and Sudama Nagar where 4 children died. A team of experts is here to investigate: Neeta Kulshresth, CMO Firozabad pic.twitter.com/9p3FnMQ9LM
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2021
उधर, फिरोजाबाद के बीजेपी सांसद मनीष असीजा (Firozabad MLA Manish Asija) ने दावा किया कि कुछ दिनों के भीतर 40 बच्चों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर मामलों में मरीजों में बुखार और ब्लड प्लेटलैट्स का कम होना कारण रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS