सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ दौरे पर, नगर निगम की 76 गाड़ियों को किया रवाना

सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ दौरे पर, नगर निगम की 76 गाड़ियों को किया रवाना
X
सीएम योगी सुबह साढ़े दस बजे मेरठ की पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन से कूड़ा गाड़ियों और इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों व पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज मेरठ (Meerut) दौरे पर हैं। सीएम कमिश्नरी सभागार में उनके सामने हर घर तिरंगा, गन्ना भुगतान समेत 15 योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। तय कार्यक्रम के तहत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स को टैबलेट वितरण (Tablet Distribution) और छह किसानों को घरौनी देंगे। सीएम करीब छह घंटे तक कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। पढ़िये तमाम अपडेट्स...

सीएम योगी ने टैबलेट एवं घरौनी वितरण किया

सीएम योगी ने आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में स्टूडेंट्स को टैबलेट और घरौनी वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पिछले 8 वर्ष के अंदर भारत एक नया भारत बनने की ओर अग्रसर है। डिजिटल इंडिया की क्रांति का लाभ बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग को हो रहा है।

सीएम योगी ने नगर निगम की गाड़ियों को किया रवाना

सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ की पुलिस लाइन में पहुंचे। यहां उन्होंने नगर निगम की 76 गाड़ियों और 05 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी सुबह साढ़े दस बजे मेरठ की पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद पुलिस लाइन से कूड़ा गाड़ियों और इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम योगी कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों व पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर करीब ढाई बजे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में स्टूडेंट्स को टैबलेट और किसानों को घरौनी वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर करीब चार बजे वे हापुड़ के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा कर रहे हैं।

Tags

Next Story