Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर CM Yogi का महिलाओं को तोहफा, यूपी रोडवेज की बसों में दो दिन यात्रा मुफ्त

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर CM Yogi का महिलाओं को तोहफा, यूपी रोडवेज की बसों में दो दिन यात्रा मुफ्त
X
Raksha Bandhan 2023: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को रक्षा बंधन पर खास तोहफा दिया है। उन्होंने आज रात से दो दिनों तक यूपी रोडवेज की बसों को महिलाओं के लिए फ्री कर दिया है। ताकि, उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा परेशानी ना हो। पढ़ें रिपोर्ट...

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर योगी शासन ने महिलाओं को अनोखा तोहफा दिया है। दो दिनों तक महिलाओं को यूपी रोडवेज (UP Roadways) की बसों में मुफ्त यात्रा की इजाजत होगी। इसके अलावा योगी सरकार ने ज्यादा बसें चलाने का निर्देश दिया है। ताकि महिलाएं बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य स्थान तक सही से जा सके। यूपी रोडवेज ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। इस साल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भी दो दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। पहले यूपी सरकार ने एक दिन के लिए मुफ्त परिवहन की सुविधा प्रदान की थी। अब इसे दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।

यूपी रोडवेज मुफ्त यात्रा के लिए आदेश जारी करेगा

यूपी रोडवेज महिलाओं की मुफ्त यात्रा को लेकर आदेश जारी करेगा। अनुमान है कि पिछले साल की तुलना में इस बार महिला यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के 14 शहरों में मुफ्त बस सेवा दी जाएगी। इसमें महिलाएं लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ और बरेली में संचालित सीएनजी और ई-बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। महिलाएं दो दिन तक मुफ्त में कहीं भी आ-जा सकती हैं।

पिछले साल भी महिलाओं ने की थी यात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल यानी 2022 में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर 22 लाख महिलाओं ने मुफ्त में बस से यात्रा की। वहीं, इस साल इनकी संख्या अधिक मानी जा रही है। इससे पहले साल 2017 और 2018 में 11 लाख महिलाओं ने बस सुविधा का लाभ उठाया था। योगी सरकार ने साल 2017 से रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस सुविधा का लाभ दिया है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने रक्षाबंधन पर ऐसा कदम उठाया है। सरकार पिछले कुछ वर्षों से इस उत्सव पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है। इस साल यह शुभ त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में रक्षाबंधन के दिन सरकार की ओर से मुफ्त बस सेवा से महिलाओं को भी काफी राहत मिलती है।

Tags

Next Story