UP Flood : यूपी में बाढ़ से हालात और बदतर, सीएम योगी ने किया गाजीपुर का हवाई सर्वेक्षण

UP Flood : यूपी में बाढ़ से हालात और बदतर, सीएम योगी ने किया गाजीपुर का हवाई सर्वेक्षण
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा करके राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम गाजीपुर पहुंचे, जहां बाढ़ से 32 राजस्व गांवों में डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित है।

उत्तर प्रदेश में गंगा समेत तमाम नदियां उफान पर होने के कारण बाढ़ से बने हालात और बदतर हो गए हैं। प्रयागराज, कानपुर, गाजीपुर समेत 24 जिलों में 600 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जिसकी वजह से लाखों लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगातार हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने गाजीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हवाई सर्वेक्षण के बाद कहा कि गंगा के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ के कारण गाजीपुर के लगभग 32 राजस्व गांव प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित हुई है। मैंने बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री का भी निरीक्षण किया। साथ ही राहत कार्यों की भी समीक्षा की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहे हैं। बाढ़ प्रभावित प्रत्येक गांव में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ आदि की तैनाती की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। प्रभावित लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचाने का काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले मैंने हमीरपुर, जालौन, इटावा, ओरैया जनपद का दौरा किया। कल वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही जनपदों में भी बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा की। सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद आगे भी उपलब्ध कराई जाएगी।



Tags

Next Story