सीएम योगी ने पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती को सराहा, मायावती बोलीं- राज्य सरकार भी कम करे शुल्क

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती के फैसले को बीजेपी (BJP) शासित राज्य सराहा रहे हैं तो वहीं विपक्ष (Opposition) हमलावर हैं। यूपी की बात करें तो सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जहां केंद्र सरकार की सराहना की है, वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने राज्य सरकार को भी शुल्क कम करने की नसीहत दी है। उधर, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती को पर्याप्त नहीं माना है। जानिये किसने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती से सभी को फायदा होगा। यूक्रेन और रूस के युद्ध के कारण मुद्रास्फीति बढ़ रही है। ऐसे समय में पीएम मोदी ने गरीबों को फायदा पहुंचाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। इससे सभी वस्तुओं की लागत कम होगी। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर में भी 200 रुपये की कमी हुई है। इससे भी जनता को सीधा फायदा मिला है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि काफी समय बाद अब केंद्र ने देश में हर तरफ बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व तनाव आदि की मार से त्रस्त बदहाल जीवन जीने को मजबूर लोगों को पेट्रोल-डीजल के शुल्क में थोड़ी राहत दी है। अब यूपी व अन्य राज्यों की जिम्मेदारी बनती है कि वे केंद्र की बात मानकर इन पर तत्काल वैट कम करें। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि केन्द्र व राज्य सरकारें, राजनीतिक स्वार्थ व आपसी नफा-नुकसान को त्यागते हुए, साथ मिलकर दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही इन राष्ट्रीय समस्याओं पर समुचित ध्यान दें, ताकि यहां आम जनजीवन सामान्य हो सके।
समाजवादी पार्टी ने भी पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती को पर्याप्त नहीं कहा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदोरिया ने ट्वीट कर लिखा, 'बात तो तब है, जब भाजपा सरकार लगातार चार पांच दिन जैसे पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाती है, वैसे ही 8 -9 रुपये रोज लगातार कम करे। ये है जनहित कि बात। मुझे पूरा विश्वास है भाजपा सरकार अब लगातार आम जनता के लिए रोज दाम कम करेगी।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS