Tokyo Olympic के पदक विजेताओं को यूपी सरकार देगी सम्मान राशि, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को मिलेंगे दो करोड़ रुपये

Tokyo Olympic के पदक विजेताओं को यूपी सरकार देगी सम्मान राशि, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को मिलेंगे दो करोड़ रुपये
X
गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अब तक के सर्वाधिक पदक देश के लिए जीते हैं। खिलाड़ियों के साथ ही उनके कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित कर नकद धनराशि इनाम में देगी। गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को दो लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में आयोजित खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह में यह ऐलान किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वर्ष देश के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। कोरोना महामारी के बावजूद टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अब तक के सर्वाधिक पदक देश के लिए जीते हैं। उन्होंने कहा कि 19 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जितने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को राज्य सरकार की तरफ से दो करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी। रजक पदक विजेता को डेढ़ करोड़ रुपये दिए और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। मुख्य कोच को 25 लाख रुपये और अन्य सहयोगी स्टाफ को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। हॉकी टीम में शामिल वाराणसी के ललित कुमार को 25 लाख रुपये की अतिरिक्त इनाम राशि मिलेगी। महिला हॉकी टीम को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

Tags

Next Story