यूपी में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर हटे, सीएम योगी ने भाईचारे को सराहा, ओवैसी ने उठाया सवाल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सख्ती के चलते धार्मिक स्थलों (Religious Places) पर लाउडस्पीकर की आवाज तय मानकों के अनुरूप कम कर दी गई है। अभी तक प्रदेश में एक लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर तो हटा भी दिए गए हैं। सीएम योगी ने इसके लिए जहां सभी समुदाय के लोगों के बीच आपसी भाईचारे की सराहना की है तो वहीं अधिकारियों को चेताया है कि लाउडस्पीकर दोबारा से नहीं लगने चाहिए। हालांकि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का भी अहम बयान सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी धर्मों के लोगों से कहा था कि अगर धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाना है तो तय मानकों के अनुरूप आवाज होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि कहीं भी जबरन लाउडस्पीकर नहीं लगाया जाए और न ही नए लाउडस्पीकर लगाने दिया जाए। साथ ही यह भी चेताया था कि अगर निर्देशों के बावजूद तय मानकों से ज्यादा आवाज में लाउडस्पीकर चलाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यूपी में धार्मिक स्थलों से अभी तक एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर स्वेच्छा से हटाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जहां से लाउडस्पीकर हट गए हैं, अब वहां दोबारा से लाउडस्पीकर नहीं लगने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग आपसी सौहार्द से रह रहे हैं। लाउडस्पीकर के संबंध में यूपी सरकार के पहल की कई लोगों ने भी जमकर सराहना की है।
ओवैसी ने दी यह नसीहत
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार मुस्लिम को पीड़ित बताते आए हैं। जहां जहांगीरपुरी हिंसा हो या ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, प्रत्येक मुद्दे पर ओवैसी हमला करने से पीछे नहीं हटते। सीएम योगी ने जहां यूपी में एक लाख लाउडस्पीकर हटने के लिए आपसी भाईचारे की सराहना की, वहीं ओवैसी ने हिंदूओं पर ही हमला दिया। उन्होंने वीडियो जारी कर मुस्लिम समाज के लोगों से खास अपील की। उन्होंने कहा कि मस्जिदों और दरगाह के बाहर सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए। इससे पत्थर मारने वालों की पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि मस्जिद के बाहर किसी भी धर्म का जुलूस निकले तो उसे फेसबुक पर लाइव करें ताकि गुनहगारों की पहचान हो। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि आप लोग हुकुमत को नहीं बदल सकते, इसलिए आपको लीडरशिप बदलने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS