UP सरकार ने लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नरों को हटाया, जानिये गाज क्यों गिरी

UP सरकार ने लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नरों को हटाया, जानिये गाज क्यों गिरी
X
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और कानपुर के पुलिस कमीश्नर विजय सिंह मीणा को हटाया गया है। दोनों को वेटिंग में रखा है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने लखनऊ (Lucknow) और कानपुर (Kanpur) के पुलिस कमीश्नर (Police Commissioner) को हटा दिए हैं। एसबी शिरोडकर अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर होंगे, जबकि बीपी जोगदंड को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर (New Police Commissioner) बनाया है। वहीं लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर को वेटिंग में डाला गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भ्रष्टाचार और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर लंबे समय से नकेल कस रही है। योगी सरकार लगातार अधिकारियों का तबादला कर रही है ताकि कानून और प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले। इसी कड़ी में योगी सरकार ने लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटा दिए हैं।

बताया जा रहा है कि लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था में लापरवाही के मद्देनजर हटाया गया है। वहीं, कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा पर 3 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा और पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के कई आरोप सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा योगी सरकार ने तीन और आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। विजय कुमार को डीजी सीबी सीआईडी, जीएल मीणा को डीजी कोऑपरेटिव सेल और बीके मौर्य को डीजी लॉजिस्टिक के साथ होमगार्ड्स का डीजी बनाया गया है।

Tags

Next Story